DBT के विवरण भरने का सबसे आसान तरीका, आवश्यक दस्तावेज
आवश्यक दस्तावेज
*1*.अभिभावक का आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी ले
*2*.बैंक पासबुक की फोटो कॉपी ले ।
*3*.अभिभावक का मोबाइल नंबर।
विवरण भरने का तरीका 3 स्टेप में :-
सर्वप्रथम *ड्रॉप आउट* और *वेरीफाई* करें। करने के बाद विवरण भरना है किसी फोन में तुरंत आ जाता हैं किसी फोन में विवरण भरने में समय लगता है। जिसको अपडेट होने में लगभग 24 घण्टे भी लग सकते है ।चिंता न करें विवरण आने का इंतजार करें।
*प्रथम स्टेप*
1.*Student Details* जो भरना हैं।
* *गाँव+पोस्ट*
**राशन कार्ड*
यदि छात्र के विवरण में कोई त्रुटि है तो *हाँ* भरकर सही करें अन्यथा *नहीं* भरे। त्रुटि को सही करकर भरें।
*सेकंड स्टेप*
2.*Guardian Details* जो भरना हैं।
I Accept पर *click* करें और आगे बढे।
*Relation with Guardian भरें*
आधार कार्ड *QR कोड* से Scane करें आधार कार्ड पूरा डाटा भर जायेगा।
*मोबाइल नंबर भरें*।
*Click Here to Verify Adhar पर क्लिक करे*।
*थर्ड स्टेप*
3 *Bank Information* जो भरना हैं।
सिर्फ बैंक का *IFSC कोड* भरे
क्लिक करें बैंक का पूरा डाटा आ जायेगा।
*खाता संख्या भरें*
*कन्फर्म खाता भरें*
*Update And Save* करें।
उसके बाद भरे हुए डाटा को
*प्रमाणित करें*
। फिर डाटा को सिंक करें । उंसके बाद प्रमाणित छात्र
*BEO sir को भेजे गए प्रमाणित छात्र* portal पर दिखेंगे ।