Latest Updates|Recent Posts👇

28 October 2021

ऑडिट के नाम पर पूर्व एनपीआरसी द्वारा महिला शिक्षिका से धन की मांग की ऑडियो हुआ वायरल, देखे इस पर क्या बोले बीईओ

 ऑडिट के नाम पर पूर्व एनपीआरसी द्वारा महिला शिक्षिका से धन की मांग की ऑडियो हुआ वायरल, देखे इस पर क्या बोले बीईओ

फिरोजाबाद। ऑडिट के नाम पर एक ब्लॉक में ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें एक पूर्व एनपीआरसी द्वारा महिला शिक्षिका से धन की मांग की जा रही है। उक्त वीडियो के चर्चा में आने के बाद विभाग में भी खलबली मच गई। हालांकि विभाग ने उक्त वीडियो को पुराना बताते हुए कहा है कि जांच कराई जा रही है।

 


इन दिनों जिले भर में स्कूलों का ऑडिट चल रहा है। इस आडिट के लिए स्कूलों के रजिस्टर बीआरसी पर भेजे जा रहे हैं, जिन्हें ऑडिटर चैक कर रहे हैं। उक्त ऑडियो के वायरल होने के बाद जिले भर में चल रहे ऑडिट पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि विभाग ने इस ऑडियो को पुराना बताया है।

यह है ऑडियो की भाषा...

पूर्व एनपीआरसी- रजिस्टर की क्या पोजीशन है।
शिक्षिका- हमारे पास किसी की कोई सूचना नहीं आई है न ही कोई फोन आया है।

पूर्व एनपीआरसी- अपनी न्याय पंचायत एवं ग्राम सभा में फोन कर लो।

शिक्षिका- अच्छा।

पूर्व एनपीआरसी- जिनके खाते में 50 हजार रुपये आए हैं, उनसे एक (हजार) लेना है। जिनके खाते में 25 हजार रुपये आए हैं, उनसे पांच सौ लेना है।

शिक्षिका- बीआरसी पर देना है या आपको।

पूर्व एनपीआरी- हमें देना है।

हमारे संज्ञान में इस ऑडियो आने की जानकारी होने पर पता किया तो पता चला कि जो शिक्षक पैसे मांग रहा है। वह वर्तमान में सिर्फ शिक्षक है एवं स्कूल में शिक्षण कार्य कर रहा है। दो वर्ष पहले वह एनपीआरसी था। उस वक्त उसने मांग की होगी। हम इसकी जांच करा रहे हैं।

- विनय प्रताप भदौरिया, खंड शिक्षाधिकारी खैरगढ़

ऑडिट के नाम पर पूर्व एनपीआरसी द्वारा महिला शिक्षिका से धन की मांग की ऑडियो हुआ वायरल, देखे इस पर क्या बोले बीईओ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news