बीएसए के निरीक्षण में शिक्षक मिले अनुपस्थित
वाराणसी। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने काशी विद्यापीठ ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें अमरा खैरा चक के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण किया। इसमें विद्यालय के छह सहायक अध्यापक अनुपस्थित थे। इसके बाद बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी सहायक अध्यापकों का एक दिन का बेतन रोक दिया।