चार वर्ष से मात्र एक शिक्षिका की ही तैनाती है अब वह शिक्षिका बच्चों को अनुशासित बनाये, एमडीएम बनवाएं या विद्यालय का अन्य शासकीय कार्य संचालित करें या फिर बच्चों को शिक्षा दें
बलरामपुर:- सादुल्लाह नगर। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के उच्च प्राथमिक विद्यालय नव्वाकोल में 135 बच्चों को शिक्षा देने के लिए चार वर्ष से मात्र एक शिक्षिका की ही तैनाती है।
इनके सहारे छात्र अनुशासन में रहना सीखे या ककहरा। इस पर सवालिया निशान लग रहा है। बीएसए सर का कहना है कि जल्द ही वहां पर शिक्षको की तैनाती की जायेगी।