शिक्षकों के आनलाइन अवकाश पर अब बेसिक शिक्षा विभाग की नजर रहेगी, इसे विभाग और पारदर्शी बनाने के लिए विभाग कर रहा ये उपाय
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के आनलाइन अवकाश पर अब बेसिक शिक्षा विभाग की नजर रहेगी। इस व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय से आइवीआरएस (इंटरएक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम) काल के जरिये जिले के प्रत्येक शिक्षक से अवकाश से जुड़ी उनकी समस्याएं पूछी जाएंगी। शिकायत मिलने पर संबंधित सक्षम अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी।