छह जिलों में नए बीएसए
लखनऊ। शासन ने छह जिलों में नए बीएसए तैनात किए हैं। इनमें राज्य परियोजना कार्यालय में तैनात विशेषज्ञ संगीता सिंह को बीएसए कन्नौज, बीएसए हमीरपुर सतीश कुमार को बीएसए आगरा बनाया गया है। सहायक उप निदेशक मध्याहन भोजन प्राधिकरण लखनऊ देवेंद्र कुमार को बीएसए सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी दीपिका चतुर्वेदी को बीएसए संभल, वरिष्ठ प्रवकता डायट कानपुर देहात दिनेश कुमार को बीएसए संतकबीर नगर और वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रायबरेली जय प्रताप सिंह को बीएसए गोंडा बनाया गया है।
