प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की तथा शिक्षामित्र समस्याओं से अवगत कराते हुए, छ: सूत्रीय माँगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर की मानदेय भुगतान की मांग
कागारौल । बुधवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय अशोक नगर पहुंचकर नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की तथा शिक्षामित्र समस्याओं से अवगत कराते हुए, छ: सूत्रीय माँगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर सितंबर माह का मानदेय, लंबित एरियर के भुगतान सहित अन्य समस्याओं के समाधान की माँग की गयी।
जिस पर संज्ञान लेते हुए बीएसए द्वारा मानदेय भुगतान सहित सभी माँगों के निराकरण का अस्वाशन दिया है।