उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री ने डीएम से अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए पितृ विसर्जन के दिन अवकाश घोषित करने की माँग की
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि छह अक्टूबर को पितृ विसर्जन है लेकिन अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है। तमाम अध्यापकों-कर्मचारियों को पितृ विसर्जन के दिन तर्पण करना होता है। उन्होंने डीएम से अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए पितृ विसर्जन के दिन अवकाश घोषित करने की माँग की है।