बीएसए ने निरीक्षण के दौरान पांच प्रधानाध्यापकों समेत सात शिक्षकों का वेतन रोक दिया है, संबंधित शिक्षकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
शिक्षण कार्य का अवलोकन करें एआरपी
सभी एसआरजी व एआरपी को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय भ्रमण के समय विद्यालय के अन्य कार्यों के साथ-साथ शिक्षक की ओर से किए जा रहे शिक्षण कार्य का अवलोकन करें। उनके शिक्षण कार्य में कुछ और नई विधा की आवश्यकता हो तो उन्हें सुझाव दें। स्वयं भी किसी कक्षा में शिक्षण कार्य करें और अध्यापक को उसका अवलोकन करने के लिए आमंत्रित करें। प्रत्येक विद्यालय में कार्यों का विभाजन अध्यापकों के मध्य होना जरूरी है। समयसारिणी बनाते समय यह अवश्य ध्यान रखा जाय कि अध्यापक की योग्यता एवं उसकी रुचि के अनुसार विषय का आवंटन हो। ताकि पठन-पाठन रुचिकर हो सके। – दीवान सिंह यादव, बीएसए।
