प्राथमिक विद्यालय के ऑफिस के कमरे की सीलिंग का प्लास्टर गिरा, हेडमास्टर बाल-बाल बचे
कराकत ब्लॉक क्षेत्र के पचवर गांव में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के ऑफिस के कमरे की सीलिंग का प्लास्टर शनिवार को स्कूल समय में गिर गया। जिससे विद्यालय के हेडमास्टर देवेन्द्र कुमार पाठक उर्फ राजू बाल बाल बच गए। करीब पौने 9 बजे अचानक सीलिंग के प्लास्टर का टुकड़ा उनके कुर्सी के ठीक बगल में गिरा। उसके बाद देखते ही देखते भराभरा कर कई टुकड़े गिरने लगे।
हेडमास्टर ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान ने छह महीने पहले ही सीलिंग का प्लास्टर कराया था। घटना की सूचना खंड शिक्षाधिकारी राजेश यादव समेत शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को दी गई है।