बच्चों की नींव मजबूत करने की कमान अब अफसर संभालेंगे, सप्ताह में एक दिन अफसर स्कूलों में जाकर दो घंटे बच्चों को पढ़ाएंगे, एक-एक विद्यालय गोद लेकर बच्चों को पढायेंगे डीएम और अफसर
डीएम की पहल पर परिषदीय स्कूलों में प्रशासन पोषण पाठन अभियान शुरू होगा सप्ताह में एक दिन अफसर स्कूलों में जाकर दो घंटे बच्चों को पढ़ाएंगे और उनका बौद्धिक स्तर परखेंगे। इस कार्य के लिए जिले के 101 अधिकारियों को नामित कर एक-एक विद्यालय गोद दिया गया है।
