अब शिक्षकों को सुबह आने और शाम को जाते समय रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने होंगे
लखीमपुर खीरी। डीआईओएस ने माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की मनमानी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब शिक्षकों को सुबह आने और शम को जाते समय रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने होंगे। उधर, कॉलेज समय में किसी कारणवश बाहर जाने पर मूवमेेंट रजिस्टर पर जाने का समय और कारण भी लिखना होगा।