निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन अवकाश लेने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है जो कि ठीक नही: शिक्षक संघ
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह से मिला। मांगपत्र सौंपकर निस्तारण की मांग की।
जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन अवकाश लेने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है जो ठीक नहीं। ऐसे शिक्षकों से वार्ता कर निरीक्षण पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया जाए। दूरस्थ बीटीसी का सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराकर एरियर भुगतान किया जाए।