BEd 2004-05 अवमानना याचिका प्रकरण में शिक्षकों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय से मिला न्याय, पर यूपी सरकार ने अभी तक नहीं ली सुध, जानिए पूरा मामला
उक्त मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट में 1 अक्टूबर को सुनवाई में सरकार की ओर से पेश सोलिटेयर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता ने सभी याचियों को अंतरिम आर्डर की तारीख से वेतन देने के लिए राजी हो गए हैं। याचिओ में खुशी की लहर आई पर 2 वीक में सभी याचियों को वेतन देने के लिए किया वादा- तुषार मेहता सोलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया ने किया जो अबतक पूरा नहीं हुआ।