चोरों ने थाने के अंदर खड़ी शिक्षक की बाइक से 95 हजार रुपये से भरा बैग किया पार, पकड़े गए रिश्तेदारों से मिलने पहुंचा था शिक्षक
बीघापुर। पुलिस के खौफ को दरकिनार कर चोरों ने थाने के अंदर खड़ी शिक्षक की बाइक से 95 हजार रुपये से भरा बैग पार कर दिया। पुलिस द्वारा पकड़कर लाए गए रिश्तेदारों से मिलने के लिए शिक्षक बैंक से रुपये निकालने के बाद बाइक से थाना पहुंचे थे। बाइक के हैंडल में बैग टांगकर वह अंदर चले गए। लौटकर आने पर बैग गायब देख उनके होश उड़ गए।