वेतन का 50 करोड़ रुपया बजट की फेर में फंसा, त्योहार का मौका होने के बाद भी शिक्षको का खाली हाथ
त्योहार के मौके पर शिक्षक खाली हाथ हैं। इसी तरह 8680 रसोइयों का मानदेय भी बीते पांच माह से अटका है। वेतन न मिलने से नवरात्र व दशहरा पर 16 हजार 780 शिक्षकों और रसोइयों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
