कोविड-19 का टीका न लगने के कारण शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों से रोष: सनत कुमार सिंह
वाराणसी।सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत गर्भवती शिक्षिकाओं व ऐसे शिक्षक जो बीमारी से ग्रस्त होने के कारण कोविड 19 का टीका नहीं लगवा सके, जिलाधिकारी के आदेश 31अगस्त 2021 के अनुक्रम में उन शिक्षकों का माह अगस्त में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया गया है ऐसी स्थिति में दवा उपचार कराने के लिए शिक्षकों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। जिससे उक्त शिक्षकों का वेतन अविलंब भुगतान किया जाना आवश्यक है। यदि वेतन भुगतान नहीं होता है और दवा उपचार के अभाव में किसी शिक्षक के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए विभाग जिम्मेंदार होगा। सनतकुमार सिंह ने बताया कि माह अगस्त में रोके गए वेतन को अति शीघ्र प्रदान न हुआ तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेंदारी विभाग की होगी।
#️⃣ सनतकुमार सिंह