आंगनाबाड़ी केंद्रों के करीब 18 हजार बच्चों को चयनित किया जाना है प्री प्राइमरी कक्षाओं में, बीआरसी पर प्रत्येक विद्यालयों के एक शिक्षक को दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा
झांसी। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र से आंगनबाड़ी के बच्चे पढ़ाई करेंगे। इन्हें प्राइवेट स्कूलाें में नर्सरी की तर्ज पर प्री प्राइमरी कक्षाओं में लिया जाएगा। इसके लिए शासन चरणबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है। प्रथम चरण में जिले के सात सौ विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में प्री प्राइमरी स्कूल बनाए गए हैं। नए सत्र से आंगनबाड़ी के बच्चों को इन विद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।