उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दीपावली से पहले 14.82 लाख राज्य कर्मियों को बोनस का उपहार देने की तैयारी कर रही है
वित्त विभाग राज्य सरकार के निर्देश की प्रतीक्षा कर रहा है। दीपावली चार नवंबर को है, इसलिए यह उम्मीद है कि बोनस की राशि अक्टूबर माह के वेतन के साथ ही प्रदान की जा सकती है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते राजस्व में भारी कमी के बाद भी सरकार ने दीपावली से पहले राज्य कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया था। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार स्थितियां काफी बेहतर हैं।