136 विद्यालयों की सुधरेगी दशा, प्रत्येक एआरपी दो-दो स्कूलों को लेंगे गोद, समीक्षा करके देंगे रिपोर्ट, 68 एकेडमिक सिसोर्स पर्सन (एआएपी) हैँ तैनात
हरदोई। सब कुछ ठीक रहा तो आने बाले दिनों में जिले के 68 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की गोद में जिले के ई- श्रेणी के 136 विद्यालय खिलखिलाते नजर आएंगे। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर एआरपी को दो-दो विद्यालयों को गोद लेने के निर्देश दिए हैं।
