निरीक्षण में गुटखा खाते मिले शिक्षक, एडीएम ने दिया जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश
उरई। अपर जिलधघिकारी पूनम निगम ने बुधवार को डकोर ब्लाक के 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विद्यालयों में शिक्षक व प्रधानाचार्य गुटखा खाते मिले मिले। इस पर उन्होंने मौके पर फटकार लगाते हुए बीएसए को नियमानुसार जुर्माने कौ कार्रवाई के निर्देश दिए।