बीएसए कार्यालय के लेखा विभाग में सोमवार को विजिलेंस को टीम ने छापा मारा, दीवार फांदकर गायब हुए बाबू- कर्मचारी
फिरोजाबाद बीएसए कार्यालय के लेखा विभाग में सोमवार को विजिलेंस को टीम ने छापा मारा। हालांकि टीम के आने की आहट से कार्यालय में हड़कंप मच गया और दोपहर में ही कार्यालय के सभी पटल खाली हो गए कार्यालय में मौजूद शिक्षकों के मुताबिक कई लिपिक तो कार्यालय की दीवार फलांग कर गायब हो गए।