परिषदीय विद्यालय में कुर्सी पर सोए कथित प्रधानाध्यापक की फोटो खूब वायरल हो रही, जाने किया है पूरा मामला
चंदौली: नगर/धानापुर: ब्लॉक के एक विद्यालय में कुर्सी पर सोए एक व्यक्ति की फोटो सोमवार को खूब वायरल हुई। सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति को प्रभारी प्रधानाध्यापक बताया गया। वायरल फोटो को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही।