उच्च प्राथमिक स्कूलों में दूर होगी हेडमास्टर की कमी
वाराणसी। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में हेडमास्टर बनने के लिए अब शिक्षकों को विभागीय परीक्षाओं को पास करना होगा। जिले में साल 2012 के बाद से 300 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर 40 फीसदी भर्ती विभागीय परीक्षाओं से की जाएगी। वहीं, 60 फीसदी भर्ती के लिए विभिन्न मानकों पर प्रोन््नति कर नियुक्ति दी जाएगी।