छात्र-छात्रओं को मुफ्त यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग का डीबीटी एप शुरू, अभिभावकों का ब्योरा शिक्षक दर्ज करेंगे
लखनऊ : प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को मुफ्त यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग का प्रेरणा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) एप शुरू हो गया है। इसमें अभिभावकों का ब्योरा जैसे, नाम, पता, आधार नंबर व खाता संख्या दर्ज किया जाएगा। आधार नंबर का विभाग सत्यापन भी कराएगा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाते में धनराशि सीधे भेजी जाएगी।

