विद्यालयों में निरीक्षण के बहाने वसूली का काम कर रहे, निरीक्षण के समय शिक्षकों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा, यूटा ने किया विरोध
Bareilly: यूटा की गांधी उद्यान में मासिक बैठक हुई। जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बीएसए विनय कुमार की कार्यशैली की प्रशंसा की, लेकिन कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली की निंदा की। आरोप लगाया कि कुछ बीईओ निरीक्षण के बहाने वसूली का काम कर रहे हैं।