स्कूल की छत का हिस्सा गिरा, जर्जर छत को देख रहे ग्राम प्रधान-राजमिस्त्री बाल-बाल बचे, हादसे के वक्त प्रार्थना कर रहे थे छात्र-छात्राएं
ज्ञानपुर। जर्जर स्कूलों में कक्षाओं का संचालन रुक नहीं रहा है। मंगलवार की सुबह सुरियावां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महजूदा के का एक हिस्सा अचानक गिर इससे छत को देख रहे ग्राम प्रधान राजमणि पांडेय और राजमिस्त्री बाल-बाल गच गए।