गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से रिसाव होने पर भीषण आग, प्रधानाध्यापिका समेत दो शिक्षिकाएं झुलसीं
फर्रुखाबाद: बंदरखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के किचन शेड में गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से रिसाव होने पर भीषण आग लग गई। आग बुझाने के चक्कर में प्रधानाध्यापिका समेत दो शिक्षिकाएं झुलस गईं।