प्रधानाध्यापिका ने सहायक अध्यापक व एसआरजी पर अभद्रता का आरोप लगाया है, एसआरजी ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत है, जाने पूरा मामला
अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक बालक पाठशाला संख्या 60 की प्रधानाध्यापिका हेमलता कौशिक ने सहायक अध्यापक व एसआरजी संजीव कुमार शर्मा पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
बीएसए सतेंद्र कुमार ने प्रकरण के जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी लोधा कन्हैयालाल वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय कैलाशचंद पांडेय व खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र हेमलता सिंह को सौंपी है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र हेमलता सिंह ने बताया कि एक-दो दिन में जांच-पड़ताल शुरू हो जाएगी। एसआरजी संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत है। प्रधानाध्यापिका को दीक्षा एप का न तो यूजर आईडी पता है और न पासवर्ड जून से प्रशिक्षण भी नहीं किया है। जब उनसे काम न करने की वजह पूछी तो उन्होंने अभद्रता का आरोप लगा दिया है।