Latest Updates|Recent Posts👇

05 September 2021

इन्हें नहीं चाहिए कोई पगार, बस रोशन रहे शिक्षा का संसार, इविवि के अंग्रेजी विभाग के छात्र अभिनव शर्मा और उनके साथी गरीब बच्चों को दे रहे शिक्षा

इन्हें नहीं चाहिए कोई पगार, बस रोशन रहे शिक्षा का संसार, इविवि के अंग्रेजी विभाग के छात्र अभिनव शर्मा और उनके साथी गरीब बच्चों को दे रहे शिक्षा

प्रयागराज। न उन्होंने शिक्षण कार्य के लिए कोई प्रशिक्षण लिया और न ही कोई विशेष डिग्री हासिल की। वह शिक्षक भर्ती की दौड़ का हिस्सा भी नहीं रहे। बस जीवन का एक ही लक्ष्य रहा कि आसपास रहने वाला कोई भी बच्चा स्कूल जाने से बंचित न रहे, साक्षर बने।
 


इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में पीजी के छात्र अभिनव शर्मा और उनके साथी ऐसे ही गरीब बच्चों के लिए काम कर रहे हैं। ये छात्र निरक्षर बच्चों को साक्षर बनाने के लिए दिनरात जुटे हैं।

इन्हें नहीं चाहिए कोई पगार, बस रोशन रहे शिक्षा का संसार, इविवि के अंग्रेजी विभाग के छात्र अभिनव शर्मा और उनके साथी गरीब बच्चों को दे रहे शिक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news