बच्चों की पढ़ाई का खर्च कर्मचारियों के वेतन में जोड़ कर दिया जायगा, जानें क्लेम का तरीका
7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ख़ुशख़बरी है। चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम CEA (Children Education Allowance) नहीं कर पाने वाले कर्मचारी अब बिना ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स के भी क्लेम कर सकते हैं। बता दें कि, केंद्रीय कर्मचारियों को बच्चों की पढ़ाई का खर्च अलाउंस 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों (7th pay commission recommendations) के मुताबिक हर महीने 2,250 रुपए का CEA मिलता है। लेकिन पिछले साल कोरोना की वजह से स्कूल बंद के चलते क्लेम नहीं हो सका था।