बीएसए ले रहे एसी का मजा, प्राइमरी के बच्चे गर्मी से परेशान:- बिजली विभाग ने प्राथमिक स्कूल सहित कुल 516 सरकारी संस्थानों की बिजली काट दी
बलिया। गलती किसी और की और सजा भुगत रहा कोई और... जी हां मौजूदा समय में जिले के प्राथमिक स्कूल के बच्चों का हाल कुछ ऐसा ही है। दरअसल लंबे समय से चले आ रहे बिजली बिल बकाए के कारण बीते सोमवार को बिजली विभाग ने 471 प्राथमिक स्कूल सहित कुल 516 सरकारी संस्थानों की बिजली काट दी थी, इसमें 38 आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है।

