पंचायत सहायक भर्ती 2021:- पंचायत सदस्य दे रहे इस्तीफा, अपने बेटा-बेटी को पंचायत सहायक की नौकरी न मिलने से है नाराज , मेरिट के आधार पर होगी नियुक्ति
गोरखपुर: जिले में 1294 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की भर्ती की जानी है। अपने बेटा-बेटी को पंचायत सहायक की 6000 रुपये की संविदा नौकरी दिलाने के लिए पंचायत सदस्य की नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं। अब तक जिले में 95 पंचायत सदस्य इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफा इसलिए दे रहे क्योंकि नियमानुसार ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य और उनके परिजन इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।