शिक्षामित्रों का मानदेय 1000 हजार रुपये प्रति माह तक बढ़ेगा, अनुदेशकों और रसोइयों का मानदेय 1000 से 500 रूपये तक बढ़ सकता
सपा शासन में बढ़ाया गया 30 हजार अनुदेशकों का मानदेय 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद घटा दिया गया था। इतना ही नहीं अनुदेशकों से बढ़े हुए मानदेय की वसूली भी की गई थी। अनुदेशकों का मानदेय भी बीते चार साल से नहीं बढ़ा है। विभाग की ओर से अनुदेशकों का मानदेय भी पांच सौ से एक हजार रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।