कमाल है इंटरनेट मीडिया, बिना बात बतंगड़ बना देता है, आइएएस अफसर ने बेची सब्जी, बन गया अफसाना
विशेष सचिव (ट्रांसपोर्ट) डा. अखिलेश मिश्र से जुड़ा प्रसंग यही बताता है। चंद्रशेखर आजाद सेतु के पास वह 20 मिनट के लिए सब्जी विक्रेता की भूमिका में क्या हुए, इंटरनेट मीडिया ने उनको अफसाना बना दिया। पूछे जाने पर गुरुवार को हंसते हुए बोले-‘भई पत्नी के लिए सब्जी खरीदना गुनाह हो गया।’

