बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों के लिए संचालित मोहल्ला क्लास की जांच होगी, गांव के किसी एक घर में चल रहा मोहल्ला क्लास
बस्ती:- बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों के लिए संचालित मोहल्ला क्लास की जांच होगी
गांव के किसी एक घर में चल रहा मोहल्ला क्लास
प्रदेश के राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश परिषदीय विद्यालयों का मोहल्ला क्लास का आयोजित हो रहा है। यह वलास संबंधित गांव के किसी घर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चलाया जा रहा है। जहां पर अध्यापकों बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसके सत्यापन के लिए न्याय पंचायतवार सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो मोहल्ला क्लास की जांच करते हुए निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है, जो निरीक्षण करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य का नियमित अनुश्रवण करेंगे।