शिक्षक समस्याओं के निदान हेतु सनतकुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी से मुलाकात किया
*वाराणसी। आज दिनांक 26 अगस्त 2021 को शिक्षक समस्याओं के निदान हेतु सनतकुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह जी से मुलाकात किया। शिक्षकों के बकाया वेतन व प्रोन्नत वेतनमान एवं लंबित चयन वेतनमान पर चर्चा हुई। शिक्षकों के चयन वेतनमान को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तुरंत आदेश निर्गत करके निस्तारित कर दिया गया तथा उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दिलाना उनकी प्राथमिकता में है जल्द ही उक्त संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
तदुपरान्त शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सनत कुमार सिंह के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा वाराणसी अनूप मिश्र जी से मुलाकात किया। वित्त एवं लेखाधिकारी से शिक्षकों के चिकित्सकीय अवकाश व निलंबन एवं चयन वेतनमान इत्यादि के बकाया ऐरियर के संबंध में चर्चा की गई और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रेषित होने वाले बिलों के संबंध में भी चर्चा की गई। संघ की मांग पर लेखा अधिकारी ने कहा शिक्षक चाहें तो वह सीधे लेखा कार्यालय में अपने बकाए की मांग कर सकते हैं और उसका भुगतान भी किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में अनूप सिंह, राजेश सिंह, कौशल सिंह,अजय राय ,सान्तेश्वर मिश्र, श्यामनारायण सिंह, राकेश पाण्डेय,ललित कुमार, सन्तोष सिंह,ब्रृजेश, शशांक पाण्डेय, सिद्धनाथ पाण्डेय इत्यादि शामिल रहे*।
#️⃣सनतकुमार सिंह