मानव संपदा पोर्टल का सर्वर लड़खड़ाने से शिक्षकों का वेतन फंस सकता है
कानपुर: मानव संपदा पोर्टल का सर्वर लड़खड़ाने से शहर के सात हजार में 30 फीसदी शिक्षकों का वेतन फंस सकता है। अब वेतन सिर्फ पोर्टल पर हाजिरी फीड कर निकल सकता है। फीडिंग नहीं होने पर वेतन के स्थान पर आगे एरियर का भुगतान होगा।