जिले के परिषदीय स्कूलों में एक माह में 142 शिक्षक बिना किसी सूचना व अवकाश के अनाधिकृत रूप से स्कूल से अनुपस्थित मिले, हुई कार्यवाही
इन शिक्षकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन रोकते हुए बीएसए ने तीन दिनों के अंदर अनुपस्थित रहने की वजह पूछने के साथ ही साक्ष्य भी मांगा है।
बीएसए ने शिक्षकों को नोटिस जारी कर कहा है कि स्कूल से बिना किसी सूचना के गैरहाजिर रहना न सिर्फ अनुशासनहीनता है बल्कि नियमावली के विरुद्ध भी है। इससे जाहिर हो रहा है कि शिक्षक शिक्षण कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं।