Latest Updates|Recent Posts👇

22 March 2021

बेसिक शिक्षा विभाग परीक्षा कार्यक्रम:- कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा/मूल्यांकन व्यवस्था लागू किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश, 27 से 30 मार्च तक परीक्षाफल तैयार होगा: Sant Kuamr Singh जी का पोस्ट जरूर पढ़े

 बेसिक शिक्षा विभाग परीक्षा कार्यक्रम:- कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा/मूल्यांकन व्यवस्था लागू किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश, 27 से 30 मार्च तक परीक्षाफल तैयार होगा: Sant Kuamr Singh जी का पोस्ट जरूर पढ़े


27 से 30 मार्च तक परीक्षाफल तैयार होगा...

कृपया महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ प्र के पत्र पत्रांक- स्कूल शि व वि/10956/2020-21 दिनाँक 19 मार्च 2021 का अवलोकन करने का कष्ट करें जोकि कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा/ मूल्यांकन व्यवस्था के संबंध में है उक्त के संबंध में निवेदन करना है कि :-

1. *उक्त पत्र के अनुसार मात्र 2 दिन में परीक्षा का आयोजन किया जाना है जबकि बेसिक शिक्षा अनुभाग 5 के शासनादेश संख्या 56/68-5-2021 दिनांक 5 फरवरी 2021 के क्रम में शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश के पत्रांक शिक्षा निदेशक (बे) 77448-61/2020-21 दिनांक 6 फरवरी द्वारा जारी पत्र में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जारी SOP के अनुसार किसी भी कक्षा के 50% छात्र ही विद्यालय में बुलाए जाने हैं। सोमवार और बृहस्पतिवार को कक्षा 1,5 और 6 मंगलवार और शुक्रवार को कक्षा 2,4 और 7 तथा बुधवार और शनिवार को 3 और 8। ऐसी स्थिति में परीक्षाओं का आयोजन होने से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा। कोरोना की बढ़ती बीमारी के समय में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकती है*।

2. *पत्र में परीक्षा का मूल्यांकन एवं परीक्षाफल तैयार करने हेतु मात्र 27/3/ 2021 एवं 28/3/2021 का समय ही प्रदान किया गया है। दिनांक 28 व 29 मार्च 2021 को होली का अवकाश है। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मूल्यांकन करने हेतु गत वर्षों में तीन-चार दिन का समय लगता रहा है। इसके साथ ही साथ कक्षा 1-7 का मूल्यांकन एवं परीक्षाफल को भी 2 दिनों में ही तैयार किया जाना है। ऐसे में यह कार्य अत्यंत दुष्कर है*।



3. *उक्त पत्र के प्रस्तर 8 क के अनुसार प्रधानाध्यापक द्वारा मूल्यांकन कराने के उपरांत परीक्षाफल घोषित करते हुए कक्षोन्नति प्रदान की जाएगी। जबकि प्रस्तर 9 में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक किसी भी छात्र की कक्षोन्नति रोकी नहीं जाएगी। पत्र में परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के संबंध में कोई दिशा-निर्देश प्रदान नहीं किया गया है जबकि SOP के अनुसार छात्रों को भेजे जाने का अधिकार अभिभावकों पर निर्भर है तथा वर्तमान सत्र में सत्र/अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन भी नहीं किया गया है जिसके आधार पर कक्षोन्नति प्रदान कर दी जाए*।

4. *वर्तमान में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के पत्रांक गुण वि/ सीसीई कार्ड/ 10758/ 2020-21 दिनांक 15 मार्च 2021 के अनुपालन में प्राथमिक में समृद्ध हस्तपुस्तिका में दिए गए आकलन प्रपत्र का प्रयोग करते हुए तथा उच्च प्राथमिक में ध्यानाकर्षण में दिए गए आकलन प्रपत्र से बच्चों का बेसलाइन आकलन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों पर आगे की रणनीति भी इस पत्र में स्पष्ट नहीं की गई है क्योंकि सभी बच्चों के कक्षा का स्तर 1 अप्रैल 2021 को बदल जाएगा इस कारण शिक्षकों के मध्य असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि उक्त कार्यक्रम का बेसलाइन आकलन कैसे और कब किया जाए*।

*अतः निवेदन है कि क्रम संख्या 1से 4 का अवलोकन कर स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें। यदि किसी छात्र/ छात्रा या शिक्षक /शिक्षिका को कोरोना की बीमारी होती है तो विभाग उत्तरदाई होगा*।



 


बेसिक शिक्षा विभाग परीक्षा कार्यक्रम:- कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा/मूल्यांकन व्यवस्था लागू किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश, 27 से 30 मार्च तक परीक्षाफल तैयार होगा: Sant Kuamr Singh जी का पोस्ट जरूर पढ़े Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news