Latest Updates|Recent Posts👇

24 November 2020

Primary ka Master: सभी APRs, SRGs, BEOs , BSAs एवं प्राचार्य डायट कृपया ध्यान दें-

 Primary ka Master: सभी APRs, SRGs, BEOs , BSAs एवं प्राचार्य डायट कृपया ध्यान दें-


मिशन प्रेरणा के अंर्तगत कक्षा 1 से 5 तक यदि Grade competency हासिल करनी है तो आवश्यक गतिविधि एवं इस पूरी योजना का मुख्य आत्मा है Structure Learning जो आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के माध्यम से प्रेषित किया जा रहा है । सभी जनपदों में यह संदर्शिका पहुंच गई है जो सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को उपलब्ध कराना है, सिर्फ उपलब्ध कराना नहीं है इसके बारे में Process Adherence सुनिश्चित कराने हेतु विस्तार में ARPs, SRGs,  शिक्षक संकुल,  डायट मेंटर, BEOs BSAs एवं प्राचार्य डायट द्वारा कटिबद्ध प्रयास किया जाएगा और शत-प्रतिशत इसके बारे में अंतिम स्कूल के अंतिम शिक्षक तक बात पहुंचाई जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि संदर्शिका में दी गई सभी पद्धतियों को, साप्ताहिक कैलेंडर एवं समय सारणी को 100% क्लास रूम में लागू किया जाए, यदि इस गतिविधि को, लक्ष्य के अनुसार संचालित करा दिया जाए तो पूरे प्रदेश को Grade competent प्रदेश बनाने से कोई रोक नहीं सकता है। 



आज्ञा से,

महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश


Primary ka Master: सभी APRs, SRGs, BEOs , BSAs एवं प्राचार्य डायट कृपया ध्यान दें- Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news