Latest Updates|Recent Posts👇

21 September 2020

PRIMARY KA MASTER: अंतर जनपदीय स्थानांतरण : आपके प्रश्नों के जवाब

PRIMARY KA MASTER: अंतर जनपदीय स्थानांतरण : आपके प्रश्नों के जवाब

1. माननीय मुख्यमंत्री जी ने कोविड 19 की वजह से अंतर जनपदीय स्थानांतरण की रुकी हुई प्रक्रिया से रोक हटा कर उसे पुनः बहाल किया है ना कि स्थानांतरण कर दिये है ।

2. रोक हटने के पश्यात प्रक्रिया नवीन समय सारणी के अनुसार वही से शुरू होगी जहाँ पर रुकी थी ।

3 . BSA कार्यालय द्वारा या तो आपके फॉर्म को गुणांक के साथ अप्रूवल दे दिया था या फिर रिजेक्ट कर दिया होगा ।

4. जिनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिये होंगे उनसे आपत्ति मांगी होगी यदि आपत्ति सही मिली होगी तो जिले स्तर पर ट्रांसफर की वेबसाइट पर विभागीय लॉग इन द्वारा आपत्ति को निस्तारित कर आपके आवेदन को अप्रूवल दे दिया होगा ये आप अपने फॉर्म की स्थिति का पता लगाकर कर सकते हैं ।
यदि फिर भी कोई शंका हो तो अपने BSA कार्यालय से सम्पर्क कर ले ।

5 . म्यूच्यूअल वालो के फॉर्म अभी अपूर्ण है क्योंकि उनके लिए भारांक का कोई प्रावधान नही है उनके लिए BSA के अप्रूवल के बाद सचिव स्तर पर कॉउंसलिंग के बाद  ही अप्रूवल मिलने से उनका आवेदन पूर्ण होगा।

6 . ट्रांसफर की लिस्ट व  आदेश पूर्व के ट्रांसफर की तरह ऑनलाइन ही होगा ।

नवीन समय सारणी के साथ इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में 10 से 15 या 20 दिन का समय लग सकता है ।

Note: यह एक मत है, गलत भी हो सकता है। समय के साथ स्थिति परिस्थिति बदल भी सकती हैं

PRIMARY KA MASTER: अंतर जनपदीय स्थानांतरण : आपके प्रश्नों के जवाब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news