Latest Updates|Recent Posts👇

28 September 2020

खेलो इंडिया एप-- पर रजिस्ट्रेशन करने के पहले आप अपको अपने स्कूल की ईमेल आईडी बनानां होगा, तो आइए जानते है पूरा प्रॉसेस: अशोक द्विवेदी

खेलो इंडिया एप-- पर रजिस्ट्रेशन करने के पहले आप अपको अपने स्कूल की ईमेल आईडी बनानां होगा, तो आइए जानते है पूरा प्रॉसेस: अशोक द्विवेदी


अपने विद्यालय की Email id कैसे बनाये:

सबसे पहले आप Google या Chrome पर जाए औऱ सर्च बार मे लिखे Gmail.com
फिर सर्च करें,

फिर एक पेज आएगा, हो सकता है
Upgrade to the Gmail app इस तरह का एक पेज दिखाई देगा यहाँ पर आप बाये तरफ
use the web version पर क्लिक करें,

फिर एक पेज आएगा बाये तरफ थ्री लाइन पर टच करें,
फिर आपके मोबाइल में जो Email आईडी पड़ी होगी सबसे ऊपर शो करेगा, उस पर टच करे,

हो सकता है Go incognito आएगा इस पर क्लिक करे अगर ये ओप्शन नही आता है तो फिर सीधे
Add Account का ऑप्शन आएगा इस पर टच करें,

फिर Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करें,
फिर for Myself पर क्लिक करें,

Create your Google Account

first name- इस कॉलम में Ps Tongakala
Last name- इस कॉलम में अगर आपके विद्यालय का नाम दो शब्द में है तो दूसरा शब्द इसमे लिखे, अगर आपके स्कूल का नाम एक ही शब्द है जिसे ऑपेन ऊपर लिख दिया है तो फिर last name में ब्लाक का नाम डाल दीजिए,
फिर
Username-
pstoungakala0945170071
@gmail.com अपने आप ही लिखा रहता है,लिखने की जरूरत नही है।
Password- अपना कोई पासवर्ड बनाये,
Confirm- इस कॉलम में भी वही दुबारा पासवर्ड डाले कन्फ़र्म करने के लिए,
Next-पर क्लिक करें,

Mobile Number- अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें
मोबाइल नम्बर पर एक OTP-आएगा उसे यहां दर्ज करना होगा,
Otp दर्ज करने के बाद,
Verify- पर क्लिक करें,

Recovery email address- (optional) है इसमे कुछ न दर्ज करें,
Dob(जन्मतिथि- विद्यालय का स्थापना वर्ष/ अगर स्थापना वर्ष नही पता है जो खुद की DOB दर्ज कर सकते है
Jender- इसमे rather not say
फिर next पर क्लिक करें,
फिर yes I'm in पर क्लिक करें,

Private police
का पेज आएगा इस सबसे नीचे जाइये और
I agree-पर क्लिक करें
फिर बैक आ जाये अब आपके स्कूल की ईमेल आईडी रेडी है।
9452965245
     अशोक द्विवेदी
वि. ख़. कोरांव कोरांव प्रयागराज

खेलो इंडिया एप-- पर रजिस्ट्रेशन करने के पहले आप अपको अपने स्कूल की ईमेल आईडी बनानां होगा, तो आइए जानते है पूरा प्रॉसेस: अशोक द्विवेदी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news