Latest Updates|Recent Posts👇

19 September 2020

कोविड महामारी का समय में: ई-पाठशाला 2. 0:- सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है* कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके और उनके द्वारा अभिभवकों के साथ शेयर किया जा सके

कोविड महामारी का समय में:  ई-पाठशाला 2. 0:- सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है* कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके और उनके द्वारा अभिभवकों के साथ शेयर किया जा सके


कोविड महामारी का समय में, हमारे बेसिक शिक्षा परिवार से जुड़े बच्चों के लिए बहुत कठिन है। एक तरफ उन्हें कक्षा में पढ़ने का अवसर नहीं मिल पा रहा है, तो दूसरी तरफ वह घरों से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं। ऐसे में ज़रूरी है की हम उनका ध्यान शिक्षा सम्बन्धी *रोचक गतिविधियों में लगायें और घर ही को पाठशाला बनायें*।

इसी को ध्यान में रखते हुए, मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला के अंतर्गत कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ के सभी बच्चों की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी शिक्षकों और अभिभावकों को समझनी है। कोविड महामारी के दौरान हम घर पर ही पाठशाला चलाएंगे और बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने देंगे। *ई - पाठशाला 2. 0* यानि दुसरे सत्र का शुभारम्भ हम 21 सितमबर को करेंगे। इससे सम्बंधित सारी सामग्री आपसे सोमवार तक साझा कर दी जाएगी। शिक्षक अगले दो दिन निम्न कार्य करेंगे -



1. अगर आपने अभी तक अभिभावकों के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप नहीं बनाया है, तो सबसे पहले यह *ग्रुप बनाये और ज़्यादा से ज़्यादा अभिभवकों को जोड़े*
2. इस सन्देश के साथ भेजे गए *चित्र/ सूचना पत्रों* को ध्यान से पढ़े और ई- पाठशाला के सफल क्रियान्वन हेतु अपनी ज़िम्मेदारी समझे
3. साझा की जा रही ई- पाठशाला की *समय सारिणी* को विशेष रूप से समझे और अभिभावकों को भी इससे परिचित करें
4. जो अभिभवक व्हाट्सप्प से नहीं जुड़ सकते हैं, उन्हें कॉल करें और *सप्ताह में एक बार विद्यालय* आकर अपने बच्चे के लिए पाठयोजना समझने के लिए निर्देशित करें।

याद रखें- *" घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।"




कोविड महामारी का समय में: ई-पाठशाला 2. 0:- सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है* कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके और उनके द्वारा अभिभवकों के साथ शेयर किया जा सके Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news