Latest Updates|Recent Posts👇

30 August 2020

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019 के अभ्यर्थियों से उनका वर्ग पूछा है, आवेदन के समय 2065 अभ्यर्थियों ने वर्ग के बारे में जानकारी नहीं दी है

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019 के अभ्यर्थियों से उनका वर्ग पूछा है,  आवेदन के समय 2065 अभ्यर्थियों ने वर्ग के बारे में जानकारी नहीं दी है


आयोग ने उन को वर्ग बताने का मौका दिया है। अभ्यर्थियों को 31 अगस्त तक ऑनलाइन अपने वर्ग की जानकारी देनी होगी। इसके बाद भी जानकारी न देने वाले परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा। उक्त भर्ती परीक्षा एक नवंबर को प्रस्तावित है।

अभ्यर्थियों को बताना होगा कि वह सिविल, इलेक्टिकल, मैकेनिकल, केमिकल, इंडस्टियल व एग्रीकल्चर में से किसमें चयन चाहते हैं। इसकी सूचना आयोग की वेबसाइट में ऑनलाइन देनी होगी। आयोग ई-मेल व मोबाइल में एसएमएस के जरिए सूचित किया है। ऑनलाइन पूछा कि वे अभियंत्रण शाखा (सिविल, इलेक्टिकल, मैकेनिकल, केमिकल, इंडस्टियल व एग्रीकल्चर) में से किसमें स्नातक हैं। सूचना 31 अगस्त तक आयोग को उपलब्ध कराएं, फिर उन्हें उसी वर्ग में शामिल किया जाएगा। तय तारीख के बाद किसी की सूचना स्वीकार नहीं की जाएगी।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019 के अभ्यर्थियों से उनका वर्ग पूछा है, आवेदन के समय 2065 अभ्यर्थियों ने वर्ग के बारे में जानकारी नहीं दी है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news