Latest Updates|Recent Posts👇

08 July 2020

69000 SHIKSHAK BHARTI और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग मुद्दे पर संयुक्त लीगल टीम 69000 हर स्तर पर भर्ती हित में कार्य कर रही

69000 SHIKSHAK BHARTI और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग मुद्दे पर संयुक्त लीगल टीम 69000 हर स्तर पर भर्ती हित में कार्य कर रही


जैसा की आप सबको पता है पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार की तरफ से रिपोर्ट न सौपने के कारण अस्थाई रोक लगा दी।

इस संबंध में #संयुक्तलीगल69000 की तरफ से आयुष दुबे भैया ने #उत्तरप्रदेश_बेसिक_शिक्षा_परिषद_प्रयागराज में जाकर अधिकारियों से मुलाकात की तथा माननीय उपसचिव बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से आश्वस्त कराया गया कि 2 से 3 दिनों में आयोग, MRC और ओवरलैपिंग से संबंधित सभी मुद्दों पर काउंटर लगा दिया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ #सचिवालय लखनऊ में अपर मुख्य सचिव  मैम (बेसिक शिक्षा) तक टीम की तरफ से आयोग की तरफ से आए हुए लेटर को पहुंचा दिया गया है जल्द ही संज्ञान लिया जायेगा।

#विशेष_निवेदन
जल्द ही टीम की तरफ से याची प्रक्रिया बंद की जाएगी जो भी अभी तक याची नहीं बने हैं जल्द से जल्द बन जाए।

14 जुलाई को टीम विपक्ष के अधिवक्ताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी चालों को विफल करने वाले के चेहरे से साथ सर्वोच्च न्यायालय में 9097 का पक्ष रखेंगी।

#संयुक्तलीगलटीम
🚩#हर_हर_महादेव 🚩

69000 SHIKSHAK BHARTI और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग मुद्दे पर संयुक्त लीगल टीम 69000 हर स्तर पर भर्ती हित में कार्य कर रही Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news