Latest Updates|Recent Posts👇

15 July 2020

69000 शिक्षक Bharti Live सुप्रीम Court Update:- आज की सुनवाई हुई पूरी मिली अगली डेट, पढ़े आज की सुनवाई की सार

69000 शिक्षक Bharti  Live सुप्रीम Court Update:- आज की सुनवाई हुई पूरी मिली अगली डेट, पढ़े आज की सुनवाई की सार


69000 शिक्षक भर्ती लाइव सुप्रीम कोर्ट अपडेट:- सुनवाई की पल-पल की अपडेट इसी पोस्ट में नीचे मिलेगी।

👉आज कोर्ट नंबर 3 में सुना जाएगा, अभी पहले आइटम नंबर 1 से 6 तक फिर 19, 20, 21 सुना जाएगा।उसके बाद 7 से 18 तक के आइटम नंबर(जो कि अपने है)बाद में सुने जाएंगे।
👉नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट- सुनवाई शुरू
👉10 नम्बर  राम शरण मौर्य शुरू।
SLP(C) No. 6841/2020- RAM SHARAN MAURYA
👉SG साहब बोले आर्डर मॉडिफाई करने पर बहस करना चाह रहे। पर जज साहब मूड में है पूरा सुनके फाइनल करने में।
👉जज साहब ने कहा मैटर डिस्पोज करेगे।अभी नाम नोट हो रहा सबका की कौन कौन बहस करेगा।
👉सबसे पहले वी शेखर सर sm की तरफ से।
👉मामले की सुनवाई में समस्त अधिवक्ताओं का एक एक करके वेरिफिकेशन किया जा रहा है जिस से मामला क्लियर हो सके कौन किस पार्टी से है।
👉पटवालिया शुरू,,SLP पर बहस हो रही सीधे
👉SM की तरफ से पी एस पटवालिया सर की बहस शुरू। आइटम नम्बर 13 सूबेदार सिंह की SLP पर।
👉शेखर सर को सुनने तक अन्य सभी के माइक म्यूट कर दिए गए थे चूंकि वो कनेक्ट नहीं कर सके इसलिए पटवालिया सर रख रहे हैं अभी पक्ष, एक एक करके समस्त अधिवक्ताओं को सुनने के लिए जज साहब ने आदेश निर्गत किया है ।
👉पटवालिया सर की बहस जारी... आंनद कुमार यादव वाले आर्डर पर...!!
👉पटवालिया सर ने नया नाम प्रस्तुत किया  शिक्षा शास्त्री जिसे काटते हुए जज साहब ने केवल शिक्षामित्र शब्द इस्तेमाल करने की नसीहत दी ।
👉पटवालिया सर पैर 8 पढ़ रहे ,बीएड का
👉पटवालिया सर आनंद यादव जजमेंट का हवाला देते हुए शिक्षामित्रों को मिली समस्त छूटों (Relaxation) का कर रहे हैं जिक्र ।
👉बीएड संशोधन पर बहस ! पटवालिया:- 20वे संशोधन पर बोल रहे है पटवालिया सर
👉 पटवालिया सर सिंगल बेंच उसके बाद डबल बेंच अब नियमावली बता रहे
👉बीएड मैटर पर ही जारी- ट्रेनी टीचर, 6 मंथ ट्रेनिंग
👉माननीय न्यायाधीश -यह मामला क्वालिफिकेशन का नही तो सिर्फ आप कट ऑफ पर बोले मिस्टर पटवालिया
👉Patwalia: Regularisation was not upheld. But weightage to educational qualifications was to be given according to your Lordships order.




👉69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उत्तर प्रदेश प्रथम शिक्षा मित्र संघ द्वारा दायर याचिका सुनवाई सुन रहा है ।
अंतिम तिथि को कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सहायक अध्यापकों (शिक्षा मित्र) के 37,339 पद खाली रखने का निर्देश दिया था जिससे प्रदेश में शिक्षकों की जारी चयन प्रक्रिया बनी रहे ।
बेंच एक साथ प्रार्थना का एक बैच सुन रही है ।
विभिन्न याचिकाकर्ताओं के लिए परामर्शदाता स्क्रीन पर दिखाई देते हैं ।
बेंच कहती है कि मामला सुनाई देगा और काउंसल मामले में एक-एक करके प्रस्तुतीकरण करना है ।
सीनियर एडवोकेट पटवालिया: मुद्दा सहायक अध्यापकों के पद से संबंधित है ।
मामलों में याचिकाकर्ता शिक्षा मित्र के हैं । हमें पिछले 1.5 दशकों से नियुक्त किया गया था और हमारे नियमित आदेश को अलग कर दिया गया था ।
पटवालिया: नियमितीकरण को बरकरार नहीं रखा गया । लेकिन शैक्षिक योग्यता के लिए वजन आपके लॉर्डशिप के आदेश के अनुसार देना था ।
👉पटवालिया: नियम था यदि बीटीसी शिक्षक के रूप में योग्य था, तो आप सहायक शिक्षक बनने के योग्य हैं ।
अगर बी एड है तो प्रशिक्षु शिक्षक
बेंच: आपको योग्यता के मुद्दे का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है ।
👉पटवालिया: लेकिन हम सभी के पास 10 साल से अधिक सेवा है और वजन हमें देना है । यह अधिकार हमारे लिए एक निर्णय से बहता है जिसने हमें नियमित किया ।
बेंच: न्यूनतम पास के निशान 45 और 40. होने वाले थे । क्या यह विज्ञापन का हिस्सा था या परीक्षा के बाद तैयार किया गया था?
👉बेंच: दूसरा सवाल है
एक विचार जिसका अनुमान लगाया जा रहा है यह एक उद्देश्य प्रकार का पेपर है और इसे हल करना आसान है । क्या यह भी कहा गया था?
👉ललित सर बोल रहे पकड़ लिए प्वाइंट, पिछली बार वाला पिछली बार के लिए था
👉मिस्टर पटवालिया आप काउंटर ऐफिडेविट पर आइए, उस पर बहस करे-सुप्रीम कोर्ट
👉स्टेट वाला काउंटर पढ़वा रहे पटवालिया जी से




👉दोनों भर्ती अलग है आप इसे क्यों मिक्स करते हैं श्री पटवालिया
👉जज साहब पटवालिया को बता रहे है की क्या क्या मिला था आनंद यादव वाले आर्डर में.
👉माननीय न्यायधीश-आपको मिनिमम क्वालिफिकेशन चाहिए अस्सिटेंट टीचर्स के लिए जो कि ATR EXAM है राइट।
👉मामला फंसता देख CA सुंदरम साहब बीच में आए
👉सी ए सुंदरम बीच में पटवालिया की बात को संभालने लगे और कोर्ट को जबाब देते हुए कि एन सी टी ई की सभी योग्यता पूरी करते हैं पैंतालीस हजार शिक्षा मित्र
👉CA सुंदरम जी ने बीच मे इंटरफेयर किया...कुछ पॉइंट्स क्लियर कर रहे
👉37 हज़ार पद होल्ड होना क्या भोला प्रसाद शुक्ला जजमेन्ट पर अवमानना नही बनेगा ? जजसाहब
👉1,37,000 पदों के लिए दो अलग अलग भर्तियां थी न कि दो अलग अलग Eaxm.
👉न्यायधीश महोदय स्टेट से जवाब मांगा।--- ऐश्वर्या भाटी मैम जवाब दे रही।
👉8588 पिछली ATR में सेलेक्ट हो चुके है।
👉68500 और 69000 में पास होने वालों का डेटा बताया जा रहा जज साहब को।
👉विश्वनाथन सर ने ऐश्वर्या भाटी मैम को बीच मे रोकते हुए माननीय कोर्ट को समझा रहे है।
👉8588 पिछली 68500 ATR में सेलेक्ट हो चुके है। और 8018 इस 69000 में है 90/97 पास
👉पटवालिया जी ने फिर से कांटीन्यू किया...!!
👉SG तुषार मेहता नदारद
👉बीटीसी सहायक अध्यापक संवर्ग को पूरा करता है....पटवालिया
👉वरिष्ठ अधिवक्ता परमजीत सिंह पटवालिया: यह मुद्दा सहायक शिक्षक पद से संबंधित है । मामलों में याचिकाकर्ता सहायक शिक्षक हैं और हमें पिछले 15 वर्षों से नियुक्त किया गया था और हमारे नियमित आदेश को अलग कर दिया गया था ।
👉 शिक्षामित्र सहायक अध्यापक के पद पर शून्य :- जजसाहब साहब आवाक
(ऐश्वर्या भाटी )शपथपत्र का डिटेल्स पढ़ती हुईं
👉 ऐश्वर्या भाटी मैम को ही जज साहब ने बोलने को कहा, विश्वनाथन जी को बैठा दिया।
👉ATRE 18 & ATRE 19 पर बहस हो रही है।
👉ललित सर ने पटवालिया सर के तर्क को काट दिया उनका कहना था कि सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव एक जैसे प्रश्नपत्र होते हैं ।
👉लंच हो गया
कोई भी रिपीट अरुग्मनेट नही सुनेंगे।
After lunch update

👉1:55pm से शुरू होगी आगे की सुनवाई...
👉 रिज़वान अंसारी

2.15 बजे तक लंच के बाद कोई सुनवाई शुरू नही हो पा रही है, टेक्निकल समस्या आ रही है, कोर्ट ने लिंक को नॉट वैलेड कर दिया है अभी फिर से लिंक जनरेट होकर आएगी, यह कोर्ट की तरफ से समस्या है।

वर्चुअल सुनवाई में यह सबसे बड़ी समस्या आ रही है कि कई बार आवाज कट जा रही है और कई बार वीडियो गायब।

जैसे ही लिंक सही होती है व सुनवाई स्टार्ट होती है तत्काल सूचित किया जाएगा।

•••दि लायन्स टीम

👉सुनवाई शुरू पटवालिया सर जारी रखेंगे बहस । जज साहब ने स्वयं निर्देशित किया है । अन्य रेगुलर मैटर को हटाया जाएगा ।
👉 पटवालिया सर लगातार सिंगल बेंच के जज का हवाला देते हुए 137500 पदों पर शिक्षामित्रों का अधिकार बता रहे हैं ।
👉 The government has given 25 weightage but by increasing cut off marks its making outsted SM
👉कट ऑफ मैटर, मॉडिफिकेशन के अलावा अन्य कोई मैटर सुना नहीं जाएगा: जज साहब
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम - सौरभ राजपूत:
पैरा 5 कोर्ट को दिखा रहे हैं
👉Question patterns and type of questions paper is being discussed by patwaliya sir to the bench।
👉कट ऑफ मैटर, मॉडिफिकेशन के अलावा अन्य कोई मैटर सुना नहीं जाएगा: जज साहब
👉
SG is not there ,bhati is sitting there

Apendix samjha raha hai chart se % patwaliya

परीक्षा के बाद पासिंग मार्क का निर्धारण नहीं कर सकते हैं.... पटवालिया

पेज 141 को दिखा कर अपेंडिक्स 1 पर पटवालिया साहब बोल रहे हैं

जिन अधिवक्ताओं का मामला अन्य कोर्ट में है वह बीच बीच में अन्य मामले में बहस के लिए लिंक से हट भी जाते हैं और जो अधिवक्ता दूसरे मामले से फ्री होते हैं जुड़ जाते हैं  । KTS तुलसी जी भी जुड़ गए हैं ।




पटवालिया सर लगातार सिंगल बेंच के जज का हवाला देते हुए 137500 पदों पर शिक्षामित्रों का अधिकार बता रहे हैं ।
ललित सर :- शिक्षामित्रों के अलावा भी और अभ्यर्थी हैं जिनको वही मानक अंक प्राप्त करने हैं जो शिक्षामित्रों को करना है ।
👉40-45..पर 2लाख 15 हजार और पास हो रहे...
ऐसे कैसे चलेगा
👉2.15 lakhs others also qualified in such cut off then why ?
👉You are asking to decrease cut off
👉पैरा 48 बीएड मुद्दा...पटवालिया सर्..
 👉माननीय न्यायालय- मिस्टर पटवालिया सिर्फ मुद्दे की बात कीजिए।
👉बीएड मामले में सिंगल और डिवीजन बेंच के जजमेंट के नोटेड प्वाइंट पर जबरदस्त रस्साकसी जज और पटवालिया साहब के बीच।
👉NCTE kahan party hai....justice Lalit
👉सर आइटम नम्बर 9...पटवालिया
👉बीएड को पहले चैलेंज नहीं किया गया था, NCTE ने अपने नियमो में बदलाव करके ALLOW किया है :-
👉ASG MAM इसके बाद स्टेट ने फैसले को स्वीकार किया है और नियमावली में बदलाव किए गए हैं ।
👉माननीय न्यायालय-मिस्टर पटवालिया सिर्फ मुद्दे की बात कीजिए।
👉इतने बड़े केस में तुषार मेहता सर् गायब है कोर्ट से
👉जो मामले हाइकोर्ट में पेंडिंग हैं उन्हें हाइकोर्ट को डील करने दें । आप अपना फाइनल सबमिशन प्रदान करें इसके बाद आपको दोबारा मौका शायद न मिले :- ललित सर To पटवालिया सर ।
👉बीएड मैटर लगभग खत्म
👉Bed And other matter we will be decided to the latter time .you have not made party NCTE so it will not be discussed today.go ahead your submission




 👉माननीय न्यायालय-मिस्टर पटवालिया मैं इस मुद्दे को अगली तारीख पे खत्म करूँगा तो सिर्फ इसी मुद्दे पे बहस कीजिए। अन्य पर नही।
👉भाटी ने इससे पहले कहा कि सर NCTE पार्टी नही है। जस्टिस ललित ने टोकते हुए कहा जब आपका नम्बर आये तब बोलें।
 👉12016 में अटैच्ड अडिशनल डॉक्यूमेंट के बिहाफ पर बहस शुरू....ट्रेंड और ट्रेनी टीचर पर ब्रीफ करते हुए पटवालिया सर।
👉जज कह रहे हैं कि शिक्षा मित्रों के अतिरिक्त के लिए भी तो यह पासिंग मार्क्स है
👉ललित सर और पटवालिया जी के बीच बीएड मैटर पर बात हो रही है।ASG Present, SG गायब !
👉12016 में अटैच्ड अडिशनल डॉक्यूमेंट के बिहाफ पर बहस शुरू....ट्रेंड और ट्रेनी टीचर पर ब्रीफ करते हुए पटवालिया सर।
👉जज साहब ने नाराज होते हुए कहा आप अपनी बात ही स्पस्ट नही कह पा रहे है,और पेंडिंग ऑर्डर दिखा रहे हैं जिसका कोई मतलब नहीं है। और आप अपनी रिटेन सबमिशन देकर अपनी बात  खत्म करिये
Now you sabmit final submission and your argument is finish
👉रूल ऑफ गेम पर पटवालिया वापस। अब मुद्दा समझा रहे। दौड़ से पहले नियम जानना जरूरी है
👉पूरी बहस बीएड पर है।
👉3 ए aur 3 बी बहुत महत्वपूर्ण है
👉क्वालिटी प्वाइंट और वेटेज
👉पूरी बहस बीएड मुद्दे पर जारी, असिस्टेंट टीचर और ट्रेनी टीचर पर बहस कर रहे है ASG मैम समझा नही पा रही है !
👉1981 रुल कहता है कि असिस्टेंट टीचर और ट्रेनी टीचर बिल्कुल भिन्न है।
पेज 132
👉बीएड टीचर के पास बीटीसी के मार्क नहीं तो मेरिट कैसे बनेगी❓❓❓❓ ललित ने पूछा पटवालिया येस लार्डशिप यही समझना चाहते हैं
👉ललित और पटवालिया दोनों ने लाइन लेंथ पकड़ ली है
👉पेज 601 को दिखा रहे हैं
👉गजब की बहस कर रहे हैं पटवालिया
👉सेक्शन 23 शिक्षा का अधिकार अधिनियम
👉पटवालिया एक बार फिर से अपने ही बिन्दुओ में फसते हुए। जज साहब ने नाराज होते हुए कहा आप अपनी बात ही स्पस्ट नही कह पा रहे है,और पेंडिंग ऑर्डर दिखा रहे हैं जिसका कोई मतलब नहीं है। और आप अपनी रिटेन सबमिशन देकर अपनी बात  खत्म करिये . Now you sabmit final submission and your argument is finish
👉NCTE & केंद्र की यूनियन ऑफ इंडिया को पार्टी नही बनाये हैं तो बीएड की एल्जिबिल्टी पर प्रश्न चिन्ह फिर क्यूँ :-न्यायमूर्ति
👉NCTE को opposition मे पार्टी नही बनाया तो B. Ed को challenge न करे आप submit करिये... "जज साहब
👉राज्य सरकार को अधिकार ही नहीं है कि बीएड को शामिल करे, जब आपके पास योग्य अभ्रीथियो की संख्या न हो तो आप ncte से परमिशन ले लेकिन यहां कोई परमिशन नहीं
👉सेक्शन 23 शिक्षा का अधिकार अधिनियम




👉राज्य सरकार को अधिकार ही नहीं है कि बीएड को शामिल करे, जब आपके पास योग्य अभ्रीथियो की संख्या न हो तो आप ncte से परमिशन ले लेकिन यहां कोई परमिशन नहीं
👉शिक्षा अधिकार अधिनियम में योग्यता के मानक को बता रहे हैं
👉रुल पर गजब की बहस
👉सभी को म्यूट कर दिए है जब तक पटवालिया सर बोलेंगे।  सिर्फ ASG ही बोल सकती है
👉पटवालिया सर के अपने सबमिशन को पूर्ण करने के बाद अगले अधिवक्ता को मौका प्रदान करेगी कोर्ट ।
SGI किसी अन्य मामले में व्यस्त हैं,ASG लगातार सरकार की तरफ से मामले में बनी हुई हैं ।।
👉उत्तर प्रदेश सरकार के कहने पर MHRD ने 2012 से लेकर 2014 तक प्राइमरी में छूट ली...साथ ही इसी गजट में ये कहा गया...आप ट्रेंड की संख्या बढाइये...संख्या बढ़ी ट्रेंड की फिर भी अनट्रेंड क्वालिफिकेशन को शामिल कर लिया गया माई लार्ड
👉सरकार बता रही हैं कि 4.1 लाख संख्या हो गई इसलिए बढ़ा दिए मेरा सबमिशन है कि ये संख्या इनलिग्ल है।
👉 28 जून 2018, पेज नंबर 254 प्र & पी 3
👉 23 एक के अंतर्गत जरूरी नहीं है कि बी एड को नियुक्ति दी जाये पटवालिया
👉आर टी ई एक्ट के पेज जज साहब को बताते हुए पटवालिया
👉 उत्तर प्रदेश सरकार के कहने पर MHRD ने 2012 से लेकर 2014 तक प्राइमरी में छूट ली...साथ ही इसी गजट में ये कहा गया...आप ट्रेंड की संख्या बढाइये...संख्या बढ़ी ट्रेंड की फिर भी अनट्रेंड क्वालिफिकेशन को शामिल कर लिया गया माई लार्ड
👉 31 मार्च 2014 तक बीएड क्वालिफिकेशन को मान्य रखने का गजट ऑलरेडी जारी हो चुका है...जिसमे स्पष्ट है आप ट्रेंड की संख्या बढाइये...इसके बाद बीएड को शामिल करने के छूट उ0 प्र0 सरकार को भविष्य में नही दी जाएगी।

👉राकेश दिवदी जी पटवालिया को सपोर्ट कर रहे हैं
👉आर टी ई एक्ट के पेज जज साहब को बताते हुए पटवालिया
👉Mr patwaliya but see at the page no 168 amended time to time by NCTE is given.
👉संशोधन पर बहस शुरू कर दिए 23 , 24, 25 वां संशोधन !
👉अपनेडिक्स एक और apnedix दो फिर से देख ली जाए मिलार्ड
👉कोर्ट ने कहा कैसे हुआ रेट्रोस्पेक्टिव...पटवालिया साहब ने बताया परीक्षा के बाद
👉रेट्रोस्पेक्टिव अमेंडमेंट पर बहस शुरू:- कोर्ट ने कहा कैसे हुआ रेट्रोस्पेक्टिव... पटवालिया साहब ने बताया परीक्षा के बाद
👉कोर्ट द्वारा कमेंट ok एग्जाम हेल्ड ऑन 6 जनवरी ok
👉जब से केस चालू हुआ है तब से बीएड,, के अलावा कोई मुद्दा ही नहीं आया
 28 जून 2018, पेज नंबर 254 प्र & पी 3
👉 23 एक के अंतर्गत जरूरी नहीं है कि बी एड को नियुक्ति दी जाये पटवालिया
👉आर टी ई एक्ट के पेज जज साहब को बताते हुए पटवालिया
👉रेट्रोस्पेक्टिव अमेंडमेंट पर बहस शुरू
 कोर्ट ने कहा कैसे हुआ रेट्रोस्पेक्टिव... पटवालिया साहब ने बताया परीक्षा के बाद
 कोर्ट द्वारा कमेंट ok एग्जाम हेल्ड ऑन 6 जनवरी ok
👉 आकाश पटेल पिटीशन ऑन रिकॉर्ड माई लार्ड बिफोर डिवीजन बेंच प्लीज सी
👉14548 का टैग करने वाला जजमेंट पढ़ रहे पटवालिया साहब





👉क्या आप मानते हैं बीएड का इंकलुजन रॉंग है...जस्टिस ललित
👉बिल्कुल माई लार्ड...14548 में 3rd प्रेयर है। प्लीज सी
👉जब से केस चालू हुआ है तब से बीएड,, के अलावा कोई मुद्दा ही नहीं आया.
👉25th अमेंडमेंट स्टार्ट
👉क्या 25वां भी रेट्रोस्पेक्टिव है...जस्टिस ललित
👉यस आल्सो रेट्रोस्पेक्टिव... पटवालिया
👉आकाश पटेल पिटीशन ऑन रिकॉर्ड माई लार्ड बिफोर डिवीजन बेंच प्लीज सी
👉रेट्रोस्पेक्टिव संशोधन पकड़ कर बैठ गए हैं सब
👉अभी केवल पटवलिया ही बहस करेगे,जैसे जिसका टर्न होगा वह बहस करेगा .परेशान न हो सालवे का भी no आएगा .पटवलिया के बाद सरकार करेगी बहस तब बी एड और बीटीसी
👉SM को प्रायऑरिटी दी जय और बी एड को बाहर किया जाय.ललित सर ने कहा क्या अपने पहले इसे चैलेंज किया था सिंगल जज के यहाँ:- नो.पटवलिया said
 👉सरकार बता रही हैं कि 4.1 लाख संख्या हो गई इसलिए बढ़ा दिए मेरा सबमिशन है कि ये संख्या इनलिग्ल है।
👉 28 जून 2018, पेज नंबर 254 प्र & पी 3
 👉माई लार्ड रूल विल बी मेक अंदर 1972 सेकशन 19 (2) where नॉट परमिशन तो मेक रूल रेट्रोस्पेक्टिव माई लार्ड
👉 पटवालिया साहब बहुत मजबूती से हमारे पक्ष को  रख रहे हैं। प्रत्येक बिंदु को समझा रहे हैं। ईश्वर ने चाहा तो विजय सुनिश्चित✌️✌️✌️✌️✌️
👉जनवरी में पेपर हुआ और आपने मई में चैलेंज किया !जज साहब
👉बीएड हायर क्लास 6 से 8 में पढ़ाने के लिए है, पर 6 माह ट्रेनिंग के बाद 1 to 5 में भी आ सकते है। :-- जज साहब
👉बी एड is not eligible for primary classes but ncte has said that they will do a bridgecourse after appointment,lalit sir said,patwaliya said retrospective changes are done by the government.
👉1972 बेसिक शिक्षा अधिनियम की दोनों धाराओं को ब्रीफ करते हुए पटवालिया सर
👉मिस्टर पटवालिया प्लीज गिव मी...5 मिनट....कोर्ट




👉विश्वनाथन सर 37000 पद होल्ड पर  बोल रहे हैं।
👉विश्वनाथन सर की सीधी मांग भर्ती को जारी किया जाए । उत्तर प्रदेश को शिक्षकों की बहुत आवश्यकता है । शिक्षक छात्र अनुपात दयनीय है ।
👉ललित सर कह रहे बीएड मुद्दे को डिटैग करा ले
👉हाईकोर्ट में बिना नोटिस इशु हुए आप सुप्रीमकोर्ट आ गए- ललित सर
 👉ललित सर :- कोई नोटिस हाइकोर्ट से नहीं किया गया था बीएड मैटर पर ।
👉विश्वनाथन सर :- Exactly सर  यहां पर केवल और केवल न्यायालय को गुमराह किया जा रहा है आधी अधूरी बात रखकर ।
👉विश्वनाथन सर की सीधी मांग भर्ती को जारी किया जाए । उत्तर प्रदेश को शिक्षकों की बहुत आवश्यकता है । शिक्षक छात्र अनुपात दयनीय है ।
👉NCTE से अभी तक जबाब नही मांगा गया
👉पटवालिया जी से अपना सबमिशन जल्दी फिनिश करने को कहा- ललित सर
👉ललित सर ने कहा कि जब नोटीफिटारगेट टीचर 69000 शिक्षक भर्ती -- मंटू शर्मा,
👉 विश्वनाथन सर 37000 पद होल्ड पर  बोल रहे हैं।
👉 फिर से पटवालिया सर बीएड पर आ गए!
👉 ललित सर कह रहे बीएड मुद्दे को डिटैग करा ले!
👉Anything else Mr. Patwaliya - जज साहबकेशन में बीएड था तो सरकार ने बाद में संशोधन कर दिया
👉विश्वनाथन सर  कोर्ट से लगातार भर्ती  शुरू करने की कर रहे मांग.
👉पटवालिया ने कुछ समय मांगा
👉दिस मैटर नो नोटिस हैज बीन इसु बट लिस्टेड हाइकोर्ट पटवालिया
👉 पटवालिया कोई पेज दिखाते हुए
👉 पटवालिया जी की बहस पूरी
CA सुंदरम कंटिन्यू




👉अभी तक कि सुनवाई के आधार पर 69000 में 37339 पद कम्प्लीटली होल्ड, एक प्रकार से अंतरिम स्टे जनरल रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर अभी सरकारी पक्ष की मॉडिफिकेशन पर किसी भी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं हुई है।
👉पटवालिया जी गए।
👉हू इज द नेक्स्ट पर्सन नाऊ
👉पटवालिया सर की बहस समाप्त सुंदरम सर रखेंगे अब पक्ष ।
👉सेलेक्शन क्राइटेरिया पर बहस कर रहे सुंदरम जी
👉सभी लोग परीक्षा में सम्मिलित क्यों नहीं हुए जज
👉केवल टीईटी पास परीक्षा में सम्मिलित हुए जो पैंतालीस हजार हैं सुंदरम
👉बीएड मुद्दा भले ही DB में लंबित है हम इसे सुनकर मामला निस्तारित करेगे ललित सर्
 👉सेलेक्शन क्राइटेरिया पर बहस करते करते सुंदरम जी भी संशोधन पर आ गए 23, 24, 25
👉सुंदरम जी ATRE पर बहस कर रहे अब।
👉ATRE के 60% ही तो लिए जा रहे आप क्यों परेशान हैं। :- जज साहब
👉फिर से आपस मे बात कर रहे दोनों जज साहब
 👉असिस्टेंट टीचर के लिए बी ए बीटीसी और टीईटी आवश्यक है न कि 65 % एटिआरई रूल्स के अनुसार
👉असिस्टेंट टीचर के लिए बी ए बीटीसी और टीईटी आवश्यक है न कि 65 % एटिआरई रूल्स के अनुसार
👉ललित सर ने स्पष्ट किया सुंदरम सर से रिपीट आर्गुमेंट न करें यदि कुछ नया है तो रखें अन्यथा अगले अधिवक्ता को समय प्रदान करें ।
सुनवाई चल रही है परेशान न हो

👉जज साहब 18 दिए थे लेकिन विपक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए लगातार सुनवाई स्वीकार कर ली गई है. 
👉कल की डेट लगा दी जज साहब ने कि स्पेशली 69000 के लिए बैठेंगे । लेकिन कोई रिपीट नही होगा ।
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली
👉 नेक्स्ट डेट:-16/07/2020

69000 शिक्षक Bharti Live सुप्रीम Court Update:- आज की सुनवाई हुई पूरी मिली अगली डेट, पढ़े आज की सुनवाई की सार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news