Latest Updates|Recent Posts👇

20 July 2020

20 जुलाई 2020 से प्रशिक्षण शुरू हो रहा है और इसके लिए सबके मोबाइल में Google Meet एप होना जरूरी है। तो आइए जानते है कैसे इसे इंस्टॉल करे और कैसे ज्वाइन करेगे लिंक आने पर

20 जुलाई 2020 से प्रशिक्षण शुरू हो रहा है और इसके लिए सबके मोबाइल में Google Meet एप होना जरूरी है। तो आइए जानते है कैसे इसे इंस्टॉल करे और कैसे ज्वाइन करेगे लिंक आने पर


सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर
google meet
एप को इंस्टॉल करें।
उसके बाद
continue
पर क्लिक करें।
अनुमति के लिए
 allow, allow
दो बार ok करें,
अब आपके मोबाइल का फ्रंट कैमरा और माइक दिखाई देगा,
हों सकता हो आपकी ईमेल आईडी दर्ज करने के लिए बोले तो आप अपनी ईमेल आईडी  दर्ज कर सकते है।।

प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए:
👉एक लिंक आयेगी,
लिंक पर टच करें,
फिर
👉Ask to join
पर ok करें,
👉ध्यान रहे,Present पर क्लिक नही करना है,
👉माइक व कैमरा दोनों को ऑफ कर दें,
👉माइक और कैमरा को ऑफ करने के लिए जैसे ही टच करेगे क्रॉस / का मार्क बन जायेगा।
👉अब आपकी आवाज नही जाएगी न आप दिखेंग जो प्रशिक्षण दे रहे होंगे उन्हें,
👉प्रशिक्षण देने वालो की आवाज और वीडियो दोनों आप सुन और देख सकते है।

📝हो सकता है प्रशिक्षण के दौरान आपके मोबाइल पर किसी का फोन आ जाए  तो आप प्रशिक्षण से कट जायेगे और जैसे ही फोन कटे आप पुनः लिंक पर  जाकर टच करे और Rejoin पर ok करके प्रशिक्षण ज्वाइन कर सकते है।
📝अशोक द्विवेदी कोरांव प्रयागराज

20 जुलाई 2020 से प्रशिक्षण शुरू हो रहा है और इसके लिए सबके मोबाइल में Google Meet एप होना जरूरी है। तो आइए जानते है कैसे इसे इंस्टॉल करे और कैसे ज्वाइन करेगे लिंक आने पर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news