दीक्षा एप पर प्रशिक्षण कैसे शुरू करें पूरा प्रोसेस
०१--दीक्षा एप पेज पर जाए फिर सबसे नीचे बाएं तरफ प्रशिक्षण पर ok करें।
०२ --फिर मेरे पाठ्यक्रम का ऑप्शन आएगा इस पर ok करें,
०३ - फिर प्रशिक्षण के लिए कंटेट(विषय) दिखेंगे जो कंटेट आपको चयन करना हो उस कंटेट पर ok करें,
०४ -फिर एक पेज आएगा जिस पर चलाएं( अभी शुरू करें) लिखा होगा, इस पर ok करें,
०५ -- फिर लोडिंग योर कंटेट लिखकर आएगा शुरू होने के लिए
०६ --फिर आपका वीडियो शुरू हो जाएगा।
वीडियो को स्किप करके/आगे बढ़ाकर नही देखना है। बीच बीच मे आपसे प्रश्न पूछा जाएगा, उत्तर देने के बाद गोले में टिक करके, submit का बटन दबाना होगा।
नोट ---आपने देखा होगा आपकी स्थिति 0% दिख रही होगी इसका अभिप्राय ये है कि वीडयो को पूरा नही देखा गया है आपके द्वारा या स्किप करके देखा गया है।।
दीक्षा प्रशिक्षण वीडयो को पूरा देखना है तभी आपकी स्थिति 100% दिखेगी।
9452965245
सहायक अ.अशोक द्विवेदी
वि. ख. कोरांव प्रयागराज
सभी बीएसए/बी ई ओ/एसआर जी/एआरपी,
संलग्न रिपोर्ट में आज सुबह तक का उपचारात्मिक शिक्षण कोर्स का जनपद-वार डाटा है। अभी तक पूरे प्रदेश में 1,17,000 शिक्षकों ने कोर्स में एनरोल किया है जिसमें सिर्फ बाघपत, G.B नगर, हापुर और कासगंज ने अपने ज़िले के 40% से ज़्यादा शिक्षकों को यह कोर्स में एनरोल करवाया है।
सभी से यह अनुरोध है की ज़्यादा से ज़्यादा शिक्षकों को इस कोर्स में भाग लेने के लिए मोटीवेट करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में उनकी मदद करें। इस कोर्स को पूरा करने की डेडलाइन 27th जून है।
दीक्षा पर कैसे रजिस्टर करना है यह जानने के लिए इस वीडियो को देखें-
https://bit.ly/dikshatutoriallaunch
कोर्स का नाम- उपचारात्मक शिक्षण
कोर्स का लिंक- https://bit.ly/remedialteachingcourse
अपर राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा