Latest Updates|Recent Posts👇

09 June 2020

69000 SHIKSHAK BHARTI सुप्रीम कोर्ट अपडेट, 14 जुलाई मामले की सुनवाई तक 37339 पद रिजर्व

69000 SHIKSHAK BHARTI सुप्रीम कोर्ट अपडेट, 14 जुलाई मामले की सुनवाई तक 37339 पद रिजर्व


69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट लाइव कोर्ट अपडेट


👉आज सुप्रीम कोर्ट मेंं virtual कोर्ट 1 में आइटम न. 3 में होगी सुनवाई।
👉आज मा०सर्वोच्च न्यायालय में 69000 शिक्षक भर्ती की महत्वपूर्ण सुनवाई

👉69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग अंक विवाद मुद्दे को लेकर योजित याचिकाओं की सुनवाई आज मा०सर्वोच्च न्यायालय की वर्चुअल कोर्ट नम्बर- 1, मा० जस्टिस यू०यू०ललित, मा०जस्टिस मोहन एम० शांतानगौदर, मा०जस्टिस विनीत शरण की वृहद पीठ में आइटम नम्बर-3 से स्टार्ट होगी। आज टीम की 02 स्पेशल अपील डायरेक्शन पर क्रमशः आइटम नम्बर-3 एवं आइटम नम्बर-6 पर सुनवाई सुनिश्चित है।
👉कोर्ट की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। कोर्ट 11 बजे से बैठेगी।
👉👉गोपाल सुब्रमण्यम सर रख रहे हैं शिक्षामित्रों का पक्ष ।
👉बेसिक शिक्षामंत्री ने मांग स्वीकार की है ऐश्वर्या भाटी AAG UP अभी आज रख रही हैं स्टेट का पक्ष ।
👉पटवालिया सर ऑर्डर के पेज 32 पैरा 4 का रेफरेंस देकर शिक्षामित्रों के लिए रियायत की मांग कर रहे हैं ।
👉विनय सर ने सीधी बात कही शिक्षामित्र जिन्होंने परीक्षा में सफलता अर्जित की है वे सभी जॉब पाएंगे जो सफल नहीं उनके लिए सीट रोकना उचित नहीं ।।
👉ऐश्वर्या जी AAG UP ने भी विनय सर की बात का समर्थन किया और समस्त सफल अभ्यर्थियों के चयन के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।
👉60 65 % पर पहले से 8000 शिक्षामित्र सफल हैं, स्टेट उनको सेलेक्शन देने के लिए राजी है इसलिए पद रिजर्व जैसी मांग बेबुनियाद है :- विनय नवारे सर ।।
👉राजीव धवन सर ने बात कि कटऑफ चालीस पैंतालीस का रहा तो 45357 सफल हैं और अगर 60 65% रहा तो 8018 ।
👉बहस समाप्त न्यायालय द्वारा ऑर्डर लिखवाया जा रहा है।
👉स्टेट की कमी साफ कोई बड़ा नाम नहीं दिखा ।
👉14 जुलाई मामले की सुनवाई तक 37339 पद रिजर्व कर दिए गए हैं यदि तब तक भर्ती पूरी होती है तो ये पद नहीं भरे जा सकते हैं ।
👉37,339 सीट रोके जाने के पक्ष में
जज साहब ने आर्डर लिखाया है।
👉शेष थोड़ी देर में...
👉जस्टिस UU ललित सर का न बैठना कष्टदायक रहा।

69000 SHIKSHAK BHARTI सुप्रीम कोर्ट अपडेट, 14 जुलाई मामले की सुनवाई तक 37339 पद रिजर्व Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news